सोनीपत: आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद वीरवार को सोनीपत में रहे. यहां उन्होंने लोगों को भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजन कार्यक्रम के लिए न्योता दिया. ये कार्यक्रम 21 मई को रोहतक की पहरावर जमीन पर होगा. नवीन जयहिंद एक बार फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर विवादित बयान दिया. नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा के सीएम कंस मामा हैं. उन्होंने कोर्ट का सराहा लेकर इसे नहीं मनाने दिया.
नवीन जयहिंद ने कहा कि इस बार हर हाल में पहरवार में भगवान परशुराम के जयंती महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा. भगवान परशुराम जयंती मनाने के लिए उन्होंने प्रशासन से दो हेलीकॉप्टरों की परमिशन मांगी है. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा पर बी नवीन जयहिंद ने निशाना साधा. बीजेपी सांसद का नाम लिए बैगेर उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब परशुराम की बात आई थी, तो उस समय कुछ नेताओं की जुबान पर लकवा मार गया था.
अगर इस जयंती में वो हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं, तो समाज उनका बहिष्कार कर देगा. वहीं मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री ढिंढोरा पीट रहे हैं कि उन्होंने जमीन दी है, लेकिन सच्चाई तो ये कि 36 बिरादरी ने भाईचारे के दम पर पहरावर की जमीन को सरकार के हाथ तोड़कर की है. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर इस बार भी परशुराम जयंती मनाने से सरकार रोकती है, तो वो 21 बार प्रयास करेंगे, क्योंकि भगवान परशुराम ने पूरी पृथ्वी को 21 बार जीत कर दान कर दिया था.
ये भी पढ़ें- CM ने इन 17 जिलों को दी 46 स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात, यमुनानगर सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन
इसलिए हम हम 21 बार ही परशुराम जयंती मनाने का प्रयास करेंगे. जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने पर भी नवीन जयहिंद ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि जो देश के लिए मेडल जीतकर लाए और तिरंगे का नाम रोशन किया. वह आज न्याय की लड़ाई के लिए धरने पर बैठे हैं. वहीं सरकार को पहलवानों के साथ करने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी है. बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करना चाहिए. वहीं बृजभूषण शरण और पहलवानों का नार्को टेस्ट करवाना चाहिए, लेकिन सरकार बृजभूषण शरण को बचाने का प्रयास कर रही है.