रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के रूड़की गांव में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है. यहां शादी के एक सप्ताह के भीतर ही एक नवविवाहिता फरार (Looteri Dulhan In Rohtak) हो गई. नवविवाहिता अपने साथ शादी में दिए गए सारे गहने और घर में रखे 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. फिलहाल उसके परिवार वालों ने इस बात की शिकायत पुलिस को दे दी है. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतक के रूड़की गांव के दीपक की शादी 31 मार्च 2022 को दिल्ली के रोहिणी स्थित आर्य समाज मंदिर में गुनगुन के साथ हुई थी. शादी की रस्में दिल्ली की मंजू ने कराई थी, जिसने खुद को गुनगुन (दुल्हन) की मौसी बताया था. मंजू ने दीपक के परिजनों को बताया कि गुनगुन के माता-पिता की मौत हो चुकी है और गुनगुन मंजू के साथ ही रहती है. शादी के बाद गुनगुन रोहतक के गांव रूड़की में रहने के लिए आ गई, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद गुनगुन ने दीपक के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. गुनगुन ने दीपक को धमकी दी कि अगर उसने हाथ भी लगाया तो वह पुलिस में शिकायत कर देगी.
ये भी पढ़ें- रोहतक में लुटेरी दुल्हन का आतंक! शादी के एक हफ्ते में हफ्ते बाद लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार
इसके बाद दीपक की मां सावित्री ने 6 अप्रैल को गुनगुन के रवैये के बारे में मंजू से बात की. मंजू ने सावित्री से कहा कि वह रूड़की आकर बात करेगी. लेकिन अगले दिन सावित्री नहीं आयी. 7 अप्रैल 2022 को सुबह 5 बजे मुकेश सोकर उठा तो पत्नी गुनगुन घर पर नहीं मिली. उसकी आसपास तलाश की गई. घर में चेक किया गया तो जानकारी मिली कि वह शादी के दौरान दिए गए 2 लाख रुपये नगद, 2 सोने की अंगूठी, 250 ग्राम चांदी की पायजेब, कानों के सोने के बाले, सोने की चेन, सोने की चुटकी और सोने का गले का हार भी अपने साथ ले गई (Rohtak Looteri Dulhan) है.
जिसके बाद परिजनों ने सावित्री और मंजू को फोन लगाया, तो दोनों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. पीड़ित ने इस मामले में आईएमटी पुलिस में लिखित शिकायत दी गई. हालांकि पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 व 379 के तहत केस दर्ज कर फरार दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP