रोहतक: रोहतक में जींद बाईपास रोड पर कार सवार 2 युवकों के साथ दूसरी कार में सवार युवकों ने जबरदस्त मारपीट की. इस दौरान आरोपी एक युवक के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. रोहतक में मारपीट की घटना में 2 युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में जांच के बाद शुक्रवार को इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :Rohtak Crime: रोहतक में 2 लाख की लूट, एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने 2 दोस्तों पर चाकू और रॉड से किया हमला
जानकारी के अनुसार बहुअकबरपुर गांव निवासी नवीन बल्हारा की अनाज मंडी में आढत की दुकान है. साथ ही उसने सुखपुरा चौक पर कार वर्कशाप की दुकान भी कर रखी है. वह अपने दोस्त हर्ष व शिवम के साथ वर्कशाप से जींद बाईपास की ओर आ रहा था. जब उनकी कार शोरूम के सामने पहुंची तो जींद बाईपास की ओर से एक गाड़ी आई. उस गाड़ी में सेक्टर-1 निवासी कर्ण, आदित्य व रोहित सवार थे. आरोप है कि वे तीनों शराब के नशे में थे.
उन्होंने अपनी गाड़ी नवीन की कार के आगे अड़ा दी. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते आरोपी युवकों ने कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे हर्ष के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. हर्ष को कार से नीचे उतारकर ईंटों से उस पर हमला किया गया. इसके बाद नवीन के साथ भी मारपीट शुरू कर दी और ईंट से हमला किया. आरोपियों ने इस दौरान फोन कर अपने एक अन्य साथी राजेश को भी मौके पर बुला लिया. इसके बाद सभी ने दोबारा से मारपीट शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें :रोहतक में पिस्तौल के बल पर लूटी कार, बाइक सवार 2 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कर्ण ने नवीन के गले से सोने की चेन छीन ली. इस बीच किसी राहगीर ने डायल 112 पर पुलिस को रोहतक में मारपीट की सूचना दे दी. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. एक आरोपी युवक आदित्य को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि इस दौरान हर्ष मौके पर ही बेहोश हो गया था. उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया. जबकि नवीन का इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है. रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में नवीन बल्हारा की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341, 379बी, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.