हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में सरकारी दुकान पर उड़ी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - rohtak coronavirus

अभी तक शराब के ठेकों पर लोगों की लंबी लंबी लाइन देखने को मिल रही थी, लेकिन अब सरकारी खाद बीज की दुकानों पर भी लंबी लाइनें लग रही हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल पालन नहीं हो रहा है.

long line at govt shop in rohtak in lockdown
long line at govt shop in rohtak in lockdown

By

Published : May 7, 2020, 3:58 PM IST

रोहतक: सरकारी खाद बीज की दुकान पर किसानों की लगी लंबी लाइन और भीड़ कोरोना संक्रमण को सरेआम न्यौता दे रही है. सरकारी दुकान के सामने लगी भीड़ देखकर पुलिस को आना पड़ा और किसानों की लाइन लगवाई, लेकिन इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया.

दरअसल, रोहतक के पुराने बस स्टैंड पर खाद बीज की सरकारी दुकान है, जिस पर सब्सिडी पर किसानों को बीज मिल रहा है. जैसे ही किसानों को इस बात की भनक लगी तो, कई किसान दुकान पर पहुंच गए. देखते ही देखते किसानों की काफी भीड़ दुकान पर इकट्ठा हो गई.

रोहतक में सरकारी दुकान पर उड़ी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

भीड़ बढ़ती देख पुलिस को आना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी सोशल डिस्टेंस कहीं नजर नहीं आया. वहीं दूसरी ओर किसानों का आरोप है कि दुकानदार समय पर दुकान नहीं खोल रहा है, इसलिए भीड़ जमा हो रही है.

किसानों का कहना है कि अगर समय पर दुकान खुलती तो भीड़ भी नहीं बढ़ती. वहीं दूसरी ओर सेल्स मैन का कहना है कि दुकान के बाहर सुबह से ही जमा भीड़ को देखकर दुकान समय पर नहीं खोली. कई बार किसानों को समझाया भी जाता है, लेकिन किसान नहीं मान रहे, इसलिए दुकान लेट खुल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details