रोहतक: रोहतक में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दूसरे युवक पर हमला कर दिया और युवती का जबरन अपहरण कर अपने साथ ले गए. पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना रोहतक के पहरावर गांव की है, जहां युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर रविवार देर रात को 6 युवकों ने हमला कर दिया था. इस हमले में घायल युवक का रोहतक पीजीआईएमएस में इलाज चल रहा है. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में सोमवार सुबह इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार पहरावर गांव निवासी युवक दिवस मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला है. वह वर्तमान में राजेंद्र कॉलोनी की युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. इससे पहले यह युवती भिवानी चुंगी निवासी गौतम के साथ रह रही थी. दोनों 30 मार्च को हरिद्वार गए थे और इसके बाद दिवस 28 अप्रैल को पहरावर स्थित अपने घर वापस लौटा था. इसके बाद से दिवस व युवती लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
पढ़ें :सोनीपत : लिव इन में रह रही गर्भवती को प्रेमी ने लगाई आग
दिवस ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को वह दोनों अपने घर में थे. इसी दौरान देर रात करीब साढ़े 11 बजे भिवानी चुंगी निवासी गौतम, उसका दोस्त सोमबीर, अजय व 3 अन्य युवक कार और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. आरोपी जबरन उसके घर में घुस गए. इस दौरान गौतम ने अपने हाथ में लिए हुए पंच से दिवस के सिर पर चोट मारी थी. इसके बाद गौतम ने चाकू से दिवस के दाहिने पैर पर वार कर दिया.