रोहतक: लाढौत गांव रोहतक में शराब ठेकेदार से लूट का मामला सामने आया है. खबर है कि शराब व्यापारी नरेंद्र ममेरे भाई की बारात से लाढौत गांव रोहतक लौट रहा था. रास्ते में दर्जनभर हमलावरों ने नरेंद्र की कार रुकवाई और उसके ऊपर जानलेवा हमला (liquor contractor attacked in rohtak) किया. हमलावर शराब ठेकेदार से 4 लाख रुपये और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. शराब ठेकेदार को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सदर पुलिस स्टेशन रोहतक ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. शराब ठेकेदार नरेंद्र किशनगढ़ गांव रोहतक (kishangarh village rohtak) का रहने वाला है. शनिवार को उसके मामा सुनारिया खुर्द निवासी सुरेश के बेटे राहुल की शादी थी. बारात लाढौत गांव रोहतक में आई हुई थी. नरेंद्र के अपने बेटे अमित, सुमित, भतीजे सुशील और चचेरे भाई रघुवीर के साथ बारात में आया हुआ था.
शादी के बाद जब नरेंद्र कार में घर वापस लौट रहा था तब एक कार उनकी कार के आगे आकर रुक गई. 2 कार पीछे से अड़ा दी गई. फिर सुनारिया खुर्द का दीपक अपने एक दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ उतरा और नरेंद्र की कार पर लोहे की रॉड से हमला किया.