रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को रोहतक दौरे पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हाल ही में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का 25 हजार से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब अनाज मंडियों में गेहूं लेकर आ रहे किसानों को परेशान कर रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को बहानेबाजी छोड़कर जल्द से जल्द प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि सेखराब हुई फसल का मुआवजा जल्द से जल्द देने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौसम की मार के चलते प्रदेश के किसान पहले ही परेशान हैं. लेकिन, सरकार गेहूं की खरीद बंद करके अन्नदाताओं की परेशानी और बढ़ा दी है. जबकि सरकार को नमी और लस्टर लॉस की लिमिट में छूट प्रदान करके जल्द एमएसपी पर गेहूं की खरीद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम 50 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 9 साल के बाद अब सरकार को गांव की याद आई है, जबकि अब तक अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सरकार ने हर वर्ग की अनदेखी की. प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी सरकार से विमुख हो चुका है. अब चुनाव नजदीक आए तो सरकार की नींद खुली है, लेकिन जनता अब सरकार के झांसे में नहीं आने वाली है.