हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खराब फसलों का किसानों को मिले 25 से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा: भूपेंद्र सिंह हुड्डा - Haryana Assembly Election

रोहतक दौर पर पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस दौरान खराब फसलों का किसानों को 25 से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की. (Bhupinder Singh Hooda on CM Manohar lal)

Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का मनोहर लाल सरकार पर आरोप

By

Published : Apr 9, 2023, 10:28 AM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस लगातार प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को रोहतक दौरे पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हाल ही में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का 25 हजार से 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब अनाज मंडियों में गेहूं लेकर आ रहे किसानों को परेशान कर रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार को बहानेबाजी छोड़कर जल्द से जल्द प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि सेखराब हुई फसल का मुआवजा जल्द से जल्द देने की मांग की है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौसम की मार के चलते प्रदेश के किसान पहले ही परेशान हैं. लेकिन, सरकार गेहूं की खरीद बंद करके अन्नदाताओं की परेशानी और बढ़ा दी है. जबकि सरकार को नमी और लस्टर लॉस की लिमिट में छूट प्रदान करके जल्द एमएसपी पर गेहूं की खरीद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को कम से कम 50 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए.

रोहतक दौरे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 9 साल के बाद अब सरकार को गांव की याद आई है, जबकि अब तक अपने पूरे कार्यकाल के दौरान सरकार ने हर वर्ग की अनदेखी की. प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी सरकार से विमुख हो चुका है. अब चुनाव नजदीक आए तो सरकार की नींद खुली है, लेकिन जनता अब सरकार के झांसे में नहीं आने वाली है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, लोग कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुके हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. क्योंकि हरियाणा की वर्तमान सरकार ने प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार और जातिवाद बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया. आज एनसीआरबी के सरकारी आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि हरियाणा अपराध के मामले में बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ चुका है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हत्या और दुष्कर्म जैसे मामलों में हरियाणा पूरे देश में दूसरे नंबर पर आ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक के अनुसार हरियाणा देश का सबसे असुरक्षित राज्य है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध चरम पर है और सरकार जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में गेहूं की सरकारी खरीद नहीं होने से किसान परेशान, मंडी में पहुंचा 14 हजार 500 क्विंटल गेहूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details