रोहतक:लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर देव हिंदू मंच के प्रधान को धमकी भरा पत्र मिला है. यह पत्र उनके घर में फेंका गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ ही इस पत्र के माध्यम से 50 लाख रूपये मांगे गए हैं. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि शहर के सेक्टर-1 निवासी दलजीत सिंह देव हिंदू मंच के प्रधान हैं. सुबह के समय वह अपने घर में टहल रहे थे. जब वे मेन गेट की ओर गए तो वहां एक सफेद रंग का लिफाफा पड़ा हुआ था. जिसके अंदर एक पत्र मिला. पत्र पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग लिखा हुआ था.
पत्र में लिखा गया कि किसान का बेटा होकर मोदी की तारीफ करता है. दलजीत मलिक सब बंद कर दें वरना अच्छा नहीं होगा. 50 लाख रूपये भेज देना. दलजीत ने फिर पुलिस को लिखित शिकायत दी, जिसमें कहा गया है कि उसकी किसी गैंग या व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है. इसलिए इस मामले की जांच की जाए और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो ताकि उसे व उसके परिवार को किसी अनहोनी का सामना न करना पड़े.