हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृष्णमूर्ति हुड्डा ने जी23 नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, भूपेंद्र हुड्डा का नाम भी शामिल - कौन कौन नेता G-23 में शामिल?

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने जी23 के खिलाफ मोर्चा (Krishnamurthy Hooda on G23 leaders) खोल दिया है. उनका कहना है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं को तुरंत बाहर निकालना चाहिए.

Krishan murti Hooda Ex Minister Congress
Krishan murti Hooda Ex Minister Congress

By

Published : Mar 13, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 2:51 PM IST

रोहतक: रविवार को पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा (Krishan murti Hooda Ex Minister Congress) ने रोहतक में समर्थकों के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस को कमजोर करने वाले नेताओं के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया. जिसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मांग की गई कि इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कृष्णमूर्ति हुड्डा ने खास तौर पर जी23 के नेताओं (Krishan murti Hooda on G23 leaders) का नाम लिया.

कृष्ममूर्ति हुड्डा के मुताबिक जी23 में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा जैसे कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हैं. ये नेता कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ काफी समय से आवाज उठा रहे हैं. इन नेताओं में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जी23 में शामिल नेताओं ने सोनिया गांधी के राज में सत्ता का सुख भोगा है और अब वो कांग्रेस की हार पर पार्टी आलाकमान पर सवाल उठा रहे हैं. इसलिए ऐसे सभी नेताओं को कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया जाए.

कृष्णमूर्ति हुड्डा ने जी23 नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

क्या है जी 23?कांग्रेस पार्टी ने G23 नेताओं का समूह बनाकर देशव्यापी 'सेव द आइडिया ऑफ इंडिया' कैंपेन लॉन्च किया था. इन 23 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी. चिट्ठी लिखने वाले इन्हीं नेताओं को ग्रुप 23 यानी जी23 कहा गया.

ये भी पढ़ें- सोमवार से फिर शुरू होगी हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही, बजट पर होगी चर्चा

कौन कौन नेता G-23 में शामिल?1. गुलाम नबी आजाद 2. कपिल सिब्बल 3. शशि थरूर 4. मनीष तिवारी 5. आनंद शर्मा 6. पीजे कुरियन 7. रेणुका चौधरी 8. मिलिंद देवड़ा 9. मुकुल वासनिक 10. जितिन प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री 11. भूपेंद्र सिंह हुड्डा 12. राजिंदर कौर भट्टल 13. एम वीरप्पा मोइली 14. पृथ्वीराज चव्हाण 15. अजय सिंह 16. राज बब्बर 17. अरविंदर सिंह लवली 18. कौल सिंह ठाकुर 19. अखिलेश प्रसाद सिंह 20. कुलदीप शर्मा 21. योगानंद शास्त्री 22. संदीप दीक्षित 23. विवेक तन्खा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 13, 2022, 2:51 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details