रोहतक: शैफाली वर्मा का चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होने से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. शैफाली वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी बचपन की कई यादें ताजा की.
फटे ग्लव्स पहन कर खेला करती थी - शैफाली
शैफाली वर्मा ने आज भी अपने पुराने फटे ग्लव्स को संभाल कर रखा है. शैफाली ने बताया कि वो जब छोटी थी तो उनके पास नए ग्लव्स और बैट खरीदने के लिए पैसे नहीं थो. वो फटे हुए ग्लव्स से खेला करती थी, लेकिन किसी को पता ना चले, इसके लिए वो मैच खत्म होने के बाद उन फटे ग्लव्स को छुपा देती थी.
आज भी संभाल कर रखे हैं फटेग्लव्सऔर बैट
शैफाली ने बताया कि उन्होंने आज भी फटे ग्लव्स और बैट संभाल कर रखा है. उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि इंसान को अपना बुरा वक्त कभी नहीं भूलना चाहिए है. उन्होंने कहा कि मैंने उन्ही ग्लव्स और बैट से शुरुआत की थी, इसलिए मैंने इन्हें संभाल कर रखा है.