हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कभी भाई की टी-शर्ट पहनकर क्रिकेट खेलने उतरी थी शैफाली, अब ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगी महिला टी20 वर्ल्ड कप - ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलेंगी शैफाली वर्मा

अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत शैफाली वर्मा का अगले महीने फरवरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया है. शैफाली वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा
भारतीय महिला क्रिकेटर शैफाली वर्मा

By

Published : Jan 15, 2020, 3:24 PM IST

रोहतक: शैफाली वर्मा का चयन अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन होने से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. शैफाली वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी बचपन की कई यादें ताजा की.

फटे ग्लव्स पहन कर खेला करती थी - शैफाली
शैफाली वर्मा ने आज भी अपने पुराने फटे ग्लव्स को संभाल कर रखा है. शैफाली ने बताया कि वो जब छोटी थी तो उनके पास नए ग्लव्स और बैट खरीदने के लिए पैसे नहीं थो. वो फटे हुए ग्लव्स से खेला करती थी, लेकिन किसी को पता ना चले, इसके लिए वो मैच खत्म होने के बाद उन फटे ग्लव्स को छुपा देती थी.

कभी भाई की टी-शर्ट पहनकर क्रिकेट खेलने उतरी थी शैफाली, देखें रिपोर्ट.

आज भी संभाल कर रखे हैं फटेग्लव्सऔर बैट
शैफाली ने बताया कि उन्होंने आज भी फटे ग्लव्स और बैट संभाल कर रखा है. उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि इंसान को अपना बुरा वक्त कभी नहीं भूलना चाहिए है. उन्होंने कहा कि मैंने उन्ही ग्लव्स और बैट से शुरुआत की थी, इसलिए मैंने इन्हें संभाल कर रखा है.

ये भी पढ़िए:कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

भाई की टी-शर्ट पहनकर खेला था पहला मैच

शैफाली वर्मा ने बताया कि उन्होंने 9 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था. शुरुआत में वो नहीं बल्कि उसके भाई क्रिकेट खेला करते थे. एक दिन भाई के बीमार होने पर उसकी जगह शैफाली को लड़कों की टी-शर्ट पहनकर खिलाया गया था और उस वक्त किसी ने उन्हें नहीं पहचाना था कि वो लड़की हैं. बस उसी के बाद शैफाली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details