रोहतक: महिला पहलवानों से कथित प्रताड़ना का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में रोहतक, झज्जर व सोनीपत जिला की खाप पंचायत भी आ गई हैं. शुक्रवार को सनसिटी में हुई खाप पंचायतों के प्रधानों व प्रतिनिधियों की बैठक में अखिल भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को पद से हटाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता सर्वखाप के संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने की.
नांदल ने कहा कि महासंघ को बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहलवानों की ओर से लगाए गए प्रताड़ना के आरोप काफी गंभीर हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुश्ती जैसे पवित्र खेल में इस प्रकार के लांछन कोई भी महिला पहलवान बिना किसी हरकत के नहीं लगा सकती. इस प्रकार के आरोप तभी लगते हैं जब बात में कुछ सच्चाई हो. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते कुश्ती महासंघ को भंग कर बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो खाप प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल जंतर-मंतर जाएगा और फिर कोई ठोस निर्णय लेगा.
रोहतक खाप-84 के प्रधान हरदीप अहलावत ने भी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को न्याय मिलना चाहिए ताकि उनका कैरियर चौपट न हो. उन्होंने कहा कि देश को मेडल और गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों के मान सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करना चाहिए. बैठक में प्रमुख तौर पर नांदल खाप प्रधान सुरेश नांदल, अहलावत खाप प्रधान जय सिंह अहलावत, देशवाल खाप प्रधान शिव धन देशवाल दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र दहिया, हुड्डा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुडा, मलिक खाप प्रतिनिधि राजवीर मलिक, खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक मौजूद रहे.