हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर पर खुल गया किसान मॉल, फ्री में मिल रहा जरूरत का हर सामान - रोहतक खालसा एड फ्री मॉल

खालसा एड ग्रुप की ओर से टीकरी बॉर्डर पर शॉपिंग मॉल खोला गया है. जहां से कोई भी किसान जरूरत का सामान मुफ्त में ले सकता है.

kisan shopping mall tikri border
टिकरी बॉर्डर पर खुल गया किसान मॉल, फ्री में मिल रहा जरूरत का हर सामान

By

Published : Dec 25, 2020, 10:21 AM IST

रोहतक:पिज्जा, बर्गर, मसाज और जिम के बाद अब टिकरी बॉर्डर पर किसानों के लिए शॉपिंग मॉल खुल गया है. ये शॉपिंग मॉल खालसा एड ग्रुप की ओर से खोला गया है, ताकि आंदोलन में बैठे किसानों को जरूरत की हर चीज मुफ्त में मिल सके.

हर दिन बांटे जा रहे 500 टोकन

टिकरी बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए शॉपिंग मॉल की तर्ज पर स्टोर खोले गए है, जिसमें टूथ ब्रश, कंबल, मफलर, तेल और साबुन सब मुफ्त मिल रहा है. अव्यवस्था न फैले इसके लिए संचालक पहले टोकन बांट रहे हैं और फिर सामान जे रहे हैं. फिलहाल हर रोज करीब 500 टोकन वितरित किए जा रहे हैं.

टिकरी बॉर्डर पर खुल गया किसान मॉल, फ्री में मिल रहा जरूरत का हर सामान

ये भी पढ़िए:करनाल में किसानों ने बसताड़ा टोल को 3 दिन के लिए फ्री कराया

स्टोर चलाने वाले गुरचरण ने बताया कि स्टोर का मकसद किसानों को जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाना है. गुरुचरण ने कहा कि आंदोलन में बैठे किसानों की लाइन लंबी है, इसलिए टोकन बांटने में थोड़ा समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि स्टोर में कंबल, मफलर, टूथ ब्रश, तेल, साबुन और शैंपू आदि सब जरूरत की चीजे मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details