रोहतक:बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने हरियाणा में बीजेपी का 75 पार का नारा पूरा नहीं होने के लिए हरियाणा बीजेपी के मैनेजमेंट को जिम्मेदार माना.उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ उसी के बागी नेताओं ने चुनाव लड़ा. जिन्हें बीजेपी सही वक्त पर नहीं मना पाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस पर काम कर रही है.
शिवसेना पर कैलाश विजयवर्गीय का निशाना
रोहतक पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने विरोधी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना द्वारा गठबंधन तोड़ने पर कहा कि शिवसेना ने महाराष्ट्र की जनता के साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन बेमेल है. अगर कांग्रेस और शिवसेना के बीच गठबंधन हुआ तो वो प्रदेश के विकास के लिए घातक साबित होगा.
ममता बनर्जी पर कसा तंज
वहीं ममता बनर्जी पर राममंदिर से जुड़ा ट्वीट नहीं करने पर विजयवर्गीय ने कहा कि वैसे तो ममता हर छोटे-छोटे मुद्दे पर ट्वीट करती रहती हैं, लेकिन अब राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दों पर वो कुछ नहीं बोल रही है. उन्होंने राम मंदिर पर एक ट्वीट तक नहीं किया है.