हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में जेई ने महिला को गोली मारने के बाद की आत्महत्या

रोहतक में शुक्रवार को एक जेई ने महिला को गोली मारने के बाद आत्महत्या (suicide in rohtak) कर ली. महिला को घायल अवस्था में पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है.

suicide in rohtak
suicide in rohtak

By

Published : Apr 8, 2022, 5:37 PM IST

रोहतक:हिसार रोड स्थित ड्रेन नंबर 8 के पास शुक्रवार को एक जेई (जूनियर इंजीनियर) ने कार में सवार महिला को गोली मारने के बाद खुदकुशी (suicide in rohtak) कर ली. जेई का शव कार में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला जबकि महिला को घायल अवस्था में पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया है. मृतक जेई जींद जिला का रहने वाला है. सिटी पुलिस स्टेशन की टीम जांच में जुट गई है. दरअसल सिटी पुलिस स्टेशन की टीम को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि ड्रेन नंबर 8 के पास कार में एक युवक ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कार में कागजात चेक किए गए. इस आधार पर मृतक की पहचान जींद जिला के भड़ताना गांव निवासी मनोज के रूप में हुई. वह जेई था और अपनी कार में सवार होकर किसी काम से रोहतक आया था. जाांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया. पुलिस को यह भी पता चला कि कार में रोहतक की बालकनाथ कॉलोनी की महिला सुमन फोगाट भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में फंदे पर लटका मिला होटल मैनेजमेंट का छात्र, परिजनों ने रैगिंग के लगाए आरोप

जेई मनोज ने खुदकुशी करने से पहले उसे भी गोली मारी थी, जो उसके कंधे पर लगी. इसके बाद मनोज ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सुमन फोगाट को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है. सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. फिलहाल खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details