रोहतक: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पीपली में हुए हंगामे के लिए कांग्रेस पार्टी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. उनका ये कहना है कि कांग्रेस पार्टी एक षड्यंत्र के तहत किसानों के बीच अपने आदमी घुसा कर नेशनल हाईवे नंबर-1 को जाम करना चाहती थी और पुलिस प्रशासन ने उनके इस षड्यंत्र को नाकाम कर दिया. वहां पर कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ, सिर्फ नेशनल हाईवे नंबर-1 को जाम होने से रोका गया है.
'बीजेपी के कार्यकर्ता किसानों को समझाएंगे'
साथ ही उन्होंने कहा कि अध्यादेश के बारे में विपक्षी दल किसानों के बीच भ्रांतियां फैला रहे हैं, लेकिन अब भाजपा के किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को इस अध्यादेश के बारे में समझाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी किसान तीन अध्यादेश से नाखुश नहीं है. सिर्फ विपक्षी दल उन्हें बहका कर राजनीति करना चाहते हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसानों को इन तीन अध्यादेशों के बारे में बेहतर तरीके से समझाएंगे. कोरोना काल के चलते उन अध्यादेशों की पूरी जानकारी में किसानों तक नहीं पहुंचा पाई है, लेकिन उनका संगठन काफी मजबूत है और इस संगठन के माध्यम से किसानों की सारी चिंताएं दूर कर दी जाएंगी.