हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी नेता बोले- बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो से युवा होंगे जेजेपी में शामिल

शनिवार रोहतक में जेजेपी यूथ प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान ने युवा कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

jjp youth meeting

By

Published : Feb 9, 2019, 8:21 PM IST

रोहतक: जींद उपचुनाव में प्रदर्शन से उत्सहित जननायक जनता पार्टी युवा संगठन के विस्तार में जुट गई है. पार्टी ने युवा संगठन को बढ़ाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. शनिवार रोहतक में जेजेपी यूथ प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान ने युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है.

रविंद्र सांगवान, यूथ प्रदेश अध्यक्ष, जेजेपी

इस दौरान जेजेपी यूथ प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवा ने कहा कि जेजेपी में यूथ के संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश है और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा.उन्होंने कहा कि जल्द ही इनेलो, भाजपा और कांग्रेस की यूथ विंग के कार्यकर्ता जेजेपी में शामिल होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में 33 प्रतिशत युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. सांगवान ने भी जेजेपी और आप पार्टी के गठबंधन होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और दुष्यन्त चौटाला की विचारधारा एक है और जींद चुनाव में केजरीवाल ने पार्टी का सहयोग किया और ऐसे लोगों का साथ चलना स्वभाविक है.

बसपा और सैनी के हुए गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि इनेलो बसपा का गठबंधन तो उसी दिन ही टूट गया था, जब जेजेपी बनी. उन्होंने कहा कि जहां तक नए गठबंधन की बात है तो इससे भाजपा को ही नुकसान होगा, जेजेपी पर इस गठबंधन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details