रोहतक: रविवार को मकड़ौली कलां गांव (makrauli kalan village rohtak) में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की विकास रैली (jjp vikas rally in rohtak) को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने गांव के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मांगेराम के नाम पर बनाए गए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. रैली को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक गांव के सरकारी विद्यालयों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों या शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर गांव में एक से ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी या वीर शहीद हैं. तो सरकारी स्कूल, स्टेडियम तथा गांव से लगती सड़क के नाम को भी स्वतंत्रता सेनानी एवं वीर शहीदों को समर्पित किया जाएगा. दुष्यंत ने कहा कि 15 अगस्त तक इस काम को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को मान सम्मान देने का काम पूरा हो चुका है. बाकी 19 जिलों में इस काम 15 अगस्त तक पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मकड़ौली गांव (makrauli kalan village rohtak) में कारगिल युद्ध में हुए शहीद के नाम से स्कूल का नाम रखा गया है.
हरियाणा में पंचायत चुनाव पर दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala deputy chief minister haryana) ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पिछड़ा वर्ग के श्रेणी को आठ प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया है. उच्च न्यायालय ने भी इसपर स्टे हटा लिया है. अब अगस्त या सितंबर में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने राशन डिपो के बारे में भी फैसला किया है कि महिलाओं को 30 प्रतिशत डिपो अलॉटमेंट में आरक्षण दिया जाएगा.