रोहतक: जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दुष्यंत चौटाला ने मिलकर ये गठबंधन किया था और वही तोड़ेंगे भी. फिलहाल जेजेपी लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम कर रही है और उन्हें काफी समर्थन भी मिल रहा है. दरअसल बीजेपी और जेजेपी के बीच गठबंधन को लेकर हाल के दिनों में काफी खींचतान देखी गई थी. बिप्लब देब और दुष्यंत चौटाला के बीच भी काफी जुबानी जंग देखने को मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें-जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर एहसान नहीं किया, बदले में उनको भी मंत्री पद मिला- बिप्लब देव
अजय चौटाला मंगलवार को रोहतक जिले के भैणी महाराजपुर, सिसर, डोभ, गद्दी खेड़ी, सिंहपुरा खुर्द, मदीना व अजायब में ग्रामीण जन सभाओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली भी मौजूद थे. अजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार चलाने के लिए किया गया है. चुनावी गठबंधन चुनाव के समय होता है. फिलहाल दोनों पार्टियां अपने-अपने स्तर पर रैलियां कर रही हैं.
अजय चौटाला ने बताया कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जुलाना में 2 जुलाई को पार्टी की रैली आयोजित की जाएगी. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन पिछले साढ़े 3 साल से मजबूती के साथ काम कर रहा है और प्राथमिकता के आधार पर सरकार एक-एक समस्याओं का समाधान कर रही है. उन्होंने कहा कि शेष बचे डेढ़ साल में भी ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य किए जाएंगे. हरियाणा की ये पहली ऐसी राज्य सरकार है जो किसानों को 14 फसलों पर एमएसपी दे रही है.