हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP ने 9 जून को बुलाई राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, होंगे कई बड़े बदलाव? - rohtak news

जननायक जनता पार्टी ने आने वाली 9 जून को रोहतक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. बैठक में पूर्व सांसदों से लेकर शहरों के प्रधानों को भी बुलाया गया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 31, 2019, 11:37 PM IST

Updated : May 31, 2019, 11:46 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश की सियासत में रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है. सभी राजनीतिक दल अपने अपने नेताओं के साथ मिलकर मंथन और आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. सभी राजनीतिक दलों का निशाना आने वाले विधानसभा चुनाव पर है. इसी कड़ी में जेजेपी ने भी 9 जून को राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

बैठक में पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्षों और सभी हलकों और शहरों के प्रधानों को बुलाया गया है. बैठक 9 जून को सुबह 11 बजे रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डॉ. राधाकृष्ण सभागार में आयोजित की जाएगी.

इससे पहले शुक्रवार को भी जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में बैठक की थी. जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव में मिली हार पर मंथन किया था.

Last Updated : May 31, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details