रोहतक:जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने जब से बगावती तेवर दिखाए हैं. तभी से ही बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार पर विपक्ष हमलावर नजर आ रहा है. इस बीच राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट ये भी है कि जेजेपी के असंतुष्ट विधायक भूपेंद्र हुड्डा के संपर्क में हैं.
हर बात उजागर करना जरूरी नहीं-हुड्डा
जेजेपी के असंतुष्ट नेताओं के संपर्क में होने पर जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि हर बात मीडिया को बताना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि हर एक विधायक के साथ आपसी संपर्क होते हैं, लेकिन सारी बातें मीडिया के सामने रखी जाएं ये जरूरी नहीं है.