रोहतकः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में नामांकन के आखिरी दिन जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने रोहतक लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया. प्रदीप देसवाल रोड शो कर लघु सचिवालय तक पहुंचे. इस दौरान प्रत्याशी ने किसान, मजदूर, महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर वोटिंग अपील भी की.
JJP उम्मदीवार प्रदीप देसवाल ने भरा नामांकन, जीत का ठोका दावा - दुष्यंत चौटाला
जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला भी मौजूद रहे.
जेजेपी उम्मीदवार प्रदीप देसवाल ने कहा कि जेजेपी ने किसान, गरीब और शिक्षक वर्ग से साधारण वर्ग को टिकट दिया है. वहीं इस दौरान जब उनसे रोहतक में कड़ी टक्कर की बात की गई तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई दिग्गज नहीं होता, जनता ही सबकी कर्ता धर्ता होती है.
प्रदीप देसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जेजेपी ने किसान वर्ग के व्यक्ति को ये मौका दिया है जबकि बाकी पार्टियों ने युवराजों को चुनावी मैदान में उतारा है. विपक्ष द्वारा पार्टी को जमानत जब्त कहे जाने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग जमानत जब्त करने की बात करते थे, जींद में देख लिया होगा कि किसकी जमानत जब्त हुई थी.