हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीटों की गणित में जेजेपी और 'आप' के बीच रार! कौन लड़ेगा कितने पर चुनाव? - haryana

जेजेपी विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. यदि जेजेपी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो 'आप' पार्टी के साथ गठबंधन में तकरार आ सकती है. फिलहाल जेजेपी आप का गठबंधन जारी है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 22, 2019, 6:15 PM IST

रोहतक: 'आप' पार्टी के साथ जेजेबी का गठबंधन विधानसभा चुनाव में अधर में लटक गया है. जेजेपी हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. इस बार जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है फिलहाल गठबंधन जारी है, लेकिन जेजेपी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को पूरी तरह तैयार है.

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का बयान सुनें.

दुष्यंत रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने रोहतक जिला अध्यक्ष धर्मपाल मकरौली के इस्तीफे देने की बात स्वीकार करते हुए बलवान सिंह सुहाग को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं मकरौली

गौरतलब है कि धर्मपाल मकरौली जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. क्योंकि एक दिन पहले ही मकरौली ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से मुलाकात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details