रोहतक: 'आप' पार्टी के साथ जेजेबी का गठबंधन विधानसभा चुनाव में अधर में लटक गया है. जेजेपी हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई है. इस बार जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का कहना है फिलहाल गठबंधन जारी है, लेकिन जेजेपी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को पूरी तरह तैयार है.
दुष्यंत रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने रोहतक जिला अध्यक्ष धर्मपाल मकरौली के इस्तीफे देने की बात स्वीकार करते हुए बलवान सिंह सुहाग को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.