हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की फिर सुगबुगाहट, 10 दिसंबर को जाट आरक्षण संघर्ष समिति जसिया में करेगी रैली - हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन

हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन की सुगबुगाहट एक बार फिर से देखने को मिल रही है. जाट आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाली अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (Jat Aarakshan Sangharsh Samiti) एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक ने कहा कि आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी के लिए सरकार ने जो समझौता किया गया था, उस पर सरकार खरी नहीं उतरी.

Jat Aarakshan Sangharsh Samiti Rally
10 दिसंबर को जाट आरक्षण समिति रैली करेगी

By

Published : Nov 20, 2022, 2:27 PM IST

रोहतक: हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन (Jat Reservation Agitation In Haryana) को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति एक बार फिर एक्टिव दिखाई दे रही है. जसिया गांव में छोटू राम धाम पर 10 दिसंबर को एक रैली की तैयारी की गई है. खबर है कि रैली में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. उसी दिन छोटूराम धाम स्थापना दिवस बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है.

यशपाल मलिक के पास अब संयोजक की जिम्मेदारी है. सोनीपत के प्रताप दहिया को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा आजाद लठवाल को राष्ट्रीय महासचिव और गंगाराम श्योराण को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

मीडिया से बातचीत के दौरान जाट आरक्षण आंदोलन (Jat Reservation Agitation) के दौरान जो केस दर्ज हुए थे उनको अब तक वापस नहीं लिया गया है. हाइकोर्ट में स्टे लगा हुआ है. सरकार पैरवी करके स्टे को हटवाए. यशपाल मलिक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भी 50 फीसदी तक आरक्षण की सीमा टूट गई है. अब आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जाट समाज सरकार द्वारा तय आर्थिक नियमों को पूरा ना करने पर जाट समाज को ओबीसी के अंदर ही आरक्षण दिया जाएगा. मलिक ने कहा कि इन मांगों को लेकर ही 10 दिसंबर को जसिया स्थित छोटूराम धाम में प्रदेश स्तरीय रैली होगी. उसी दिन छोटूराम स्थापना दिवस (chhoturam foundation day) मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details