हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः जेल मंत्री बोले, राम रहीम की जान को खतरा, लेकिन किससे ? - राम रहीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संगठनों से खतरा

जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारत सरकार के फैसले के बिना वो राम रहीम को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते. जेल मंत्री ने माना कि जेल के कैदी राम रहीम की सुरक्षा से परेशान हैं.

Jail Minister Ranjit Chautala has commented on Ram Rahim
Jail Minister Ranjit Chautala has commented on Ram Rahim

By

Published : Feb 4, 2020, 10:15 PM IST

रोहतक: जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे राम रहीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. जेल मंत्री ने कहा कि राम रहीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बब्बर खालसा और अकाली दल जैसे संगठनों से जान का खतरा है. इसलिए राम रहीम को रोहतक जेल में अलग रखा गया है.

राम रहीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संगठनों से खतरा!

जेल मंत्री ने कहा कि हम राम रहीम की जान को लेकर कोई भी रिस्क नहीं ले सकते. रणजीत चौटाला ने बताया कि राम रहीम जेल में आज तक किसी से भी नहीं मिला है. रोहतक की सुनारिया जेल का दौरा करने के बाद जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने ये जानकारी दी.

जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे राम रहीम को लेकर बड़ा बयान दिया है

'राम रहीम को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते'

जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारत सरकार के फैसले के बिना वो राम रहीम को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते. जेल मंत्री ने माना कि जेल के कैदी राम रहीम की सुरक्षा से परेशान हैं. कुछ कैदियों ने जेल मंत्री को परेशानियां लिखित में दी है. जिसपर सोच, विचार कर जल्द ही कोई फैसला किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना के बिलों के भुगतान में हरियाणा नंबर-1, 90 हजार लोगों को मिला इलाज

'कैदी के पास मोबाइल मिला तो जेलर के खिलाफ कार्रवाई'

इस दौरान जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि अगर जेल में कैदियों के पास कोई मोबाइल मिलेगा तो जेलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि रोहतक की सुनारिया जेल में जीरो बजट खेती पर जागरूक अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details