रोहतक:महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास समेत कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इसके अलावा उनके रिश्तेदारों के भी कई ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
आयकर विभाग ने बलराज कुंडू के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित कार्यालय सहित करीब 30 अन्य ठिकानों पर रेड की है. गौरतलब है कि कुंडू ने हरियाणा सरकार से बीते साल समर्थन वापस ले लिया था ओर विधायक बलराज कुंडू ने रोहतक के पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लगाए थे. कुंडू ने आरोप लगाया था कि बतौर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने शुगर मिल में जमकर घोटाला किया था. यहीं नहीं, रोहतक नगर निगम में भी भ्रष्टाचार किया था.
ये भी पढे़ं-सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा