रोहतक:महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU rohtak) में छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र संगठन इनसो ने सोमवार को वीसी ऑफिस का घेराव (student protest in rohtak) किया. बाद में रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा व परीक्षा नियंत्रक बीएस सिंधु ने छात्रों की सभी मांगों को मानने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया. साथ ही छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वीसी को ऑफिस में बैठने नहीं दिया जाएगा. इनसो के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू की अगुवाई में छात्र लॉ डिपार्टमेंट परिसर में एकत्रित हुए.
इसके बाद प्रदर्शन करते हुए वीसी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्रों की मांग है कि परीक्षा पैटर्न में पहले की तरह छूट दी जाए. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से परीक्षा हो. वहीं, यूनिवर्सिटी परिसर में 2 साल से बंद कैंटीन को खोला जाए. लड़कों के हॉस्टल में वाहन प्रवेश पर लगे बैन को हटाया जाए. छात्र अपनी मांगों को लेकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात सुनने के लिए नहीं आया.