हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

MDU में छात्रों की समस्याओं को लेकर इनसो ने किया वीसी ऑफिस का घेराव - रोहतक में इनसो का प्रदर्शन

रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्र संगठन इनसो ने प्रदर्शन कर वीसी ऑफिस का घेराव (student protest in rohtak) किया. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर उनकी मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वीसी को ऑफिस में बैठने नहीं दिया जाएगा.

student protest in MDU rohtak
student protest in MDU rohtak

By

Published : Feb 7, 2022, 5:37 PM IST

रोहतक:महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU rohtak) में छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्र संगठन इनसो ने सोमवार को वीसी ऑफिस का घेराव (student protest in rohtak) किया. बाद में रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा व परीक्षा नियंत्रक बीएस सिंधु ने छात्रों की सभी मांगों को मानने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया. साथ ही छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के अंदर मांगों का समाधान नहीं हुआ तो वीसी को ऑफिस में बैठने नहीं दिया जाएगा. इनसो के जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढू की अगुवाई में छात्र लॉ डिपार्टमेंट परिसर में एकत्रित हुए.

इसके बाद प्रदर्शन करते हुए वीसी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. छात्रों की मांग है कि परीक्षा पैटर्न में पहले की तरह छूट दी जाए. ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से परीक्षा हो. वहीं, यूनिवर्सिटी परिसर में 2 साल से बंद कैंटीन को खोला जाए. लड़कों के हॉस्टल में वाहन प्रवेश पर लगे बैन को हटाया जाए. छात्र अपनी मांगों को लेकर काफी देर तक नारेबाजी करते रहे, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी उनकी बात सुनने के लिए नहीं आया.

MDU में छात्रों की समस्याओं को लेकर इनसो ने किया वीसी ऑफिस का घेराव

ये भी पढ़ें-सीएम सिटी करनाल में एक बार फिर शुरु हुआ किसानों का विरोध प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

ऐसे में उनकी पुलिस और सुरक्षा कर्मियों के साथ झड़प हो गई. छात्र जब शांत नहीं हुए तो रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा व परीक्षा नियंत्रक बीएस सिंधु उनके बीच पहुंचे और जल्द मांगें मानने का आश्वासन दिया. इनसो जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. इसलिए ही उन्हें बार-बार मांगों को लेकर आंदोलन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगों के लिए चाहे कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़े, इसके लिए वे हर समय तैयार हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details