हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में INSO का प्रदर्शन, फाइनल और बैक पेपर के छात्रों को प्रमोट करने की मांग - रोहतक फाइनल छात्र प्रमोशन मांग

फाइनल और बैक का पेपर देने वाले विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग को लेकर इनसो ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि अगर परीक्षा हुई तो संक्रमण काफी बढ़ सकता है, इसके जिम्मेदार विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे.

inso protest in rohtak
फाइनल ईयर के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर INSO का प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2020, 8:09 PM IST

रोहतक:भले ही रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा ना लेते हुए छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया है, लेकिन फाइनल और बैक का पेपर देने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. जिसे लेकर छात्रों में काफी रोष है.

फाइनल और बैक पेपर देने वाले विद्यार्थियों को प्रमोट करने की मांग को लेकर इनसो ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका. छात्रों का कहना था कि अगर परीक्षा हुई तो संक्रमण काफी बढ़ सकता है, इसके जिम्मेवार विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे.

फाइनल ईयर के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर INSO का प्रदर्शन

इनसो की जिला इकाई ने प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मलिक की अध्यक्षता में जाट कॉलेज से लेकर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय तक प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय के बाहर एमडीयू के वीसी का पुतला फूंका. दीपक मलिक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोशन के मामले को लेकर उन्होंने ये प्रदर्शन किया है. वो इसके लिए अपनी मांग उठाते रहे हैं, जिसके चलते प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया, जो उनकी एक बड़ी जीत है.

ये भी पढ़िए:बिना एसएलसी दाखिले के खिलाफ निजी स्कूल एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन

इसके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में विश्वविद्यालय को फाइनल ईयर और रिअपीयर के छात्रों के भी एग्जाम नहीं लेने चाहिए. अगर ऐसा किया गया तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे. गौरतलब है कि फाइनल और रिअपीयर के छात्रों की परीक्षाओं की डेट शीट महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने जारी कर दी है. इसके खिलाफ कई छात्र संगठन उतर आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details