रोहतक:एमडीयू रोहतक के इमसार विभाग के प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र की इनसो ज्वॉइन करवाने के नाम पर रैगिंग करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि चौथे और पांचवें साल के विद्यार्थियों ने छात्रों ने पीड़ित छात्र की कनपटी पर पिस्तौल तानी और उसके कपड़े उतरवाकर उसे नाचने के लिए मजबूर किया. इंकार करने पर रॉड और लाठी डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया.
छात्र की कनपटी पर तानी पिस्तौल
वहीं इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि रविंद्र नाम के स्टूडेंट ने इनसो पर गलत आरोप लगाया है. हमारे पास सीसीटी वीडियो भी है, जिसमें रविंदर और उसके साथियों ने हॉस्टल नंबर 10 में पिस्तौल लेकर हमारे साथियो पर हमला किया है. जिसमें कुछ साथी घायल भी हो गए थे.
इनसो ने मीडिया के सामने सीसीटीवी भी दिखाया, जिसमें कुछ छात्र हाथ में पिस्तौल लिए हुए हैं. इनसो के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि आरोपी छात्र रविंदर कुमार ने ही उल्टे इनसो के छात्रों पर हमला किया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है.