हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नफे सिंह राठी फिर बने इनेलो के प्रधान, अभय चौटाला राष्ट्रीय स्तर पर निभाएंगे जिम्मेदारी, यूपी में भी INLD खड़ा करेगी संगठन - इनेलो नेता अभय चौटाला

INLD State President Nafe Singh Rathi: इनेलो ने नफे सिंह राठी को एक बार फिर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अभय चौटाला राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी निभाएंगे. यही नहीं अब इनेलो उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का संगठन खड़ा करेगी. कुंवर संवर पाल को यूपी इनेलो का अध्यक्ष बनाया गया है.

INLD Leader Abhay Chautala
INLD Leader Abhay Chautala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 27, 2023, 10:10 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में अपनी पार्टी की भविष्य की रणनीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक तरफ जहां फिर से हरियाणा में प्रधान की जिम्मेदारी पार्टी ने नफे सिंह राठी को सौंपी गई है, तो वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का संगठन खड़ा करने की तैयारी है. इसके साथ ही अब खुद अभय चौटाला राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की जिम्मेदारी को देखेंगे.

अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला के साथ विचार विमर्श करके इनेलो की यूनिट तैयार की गई है. प्रदेश स्तर पर नफे सिंह राठी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. अभय चौटाला को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया है. कुंवर संवर पाल को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है.

एचपीएस के रिजल्ट को लेकर सरकार पर हमला- हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन के नतीजे को लेकर अभय चौटाला ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि HPSC का रिजल्ट आया, अबकी बार 100 पोस्ट थी. जहां बुलाना 300 लोगों को चाहिए था. जबकि 61 लोग उत्तीर्ण किए गए हैं. वहां पर मनमाने ढंग से नए रूल्स रेगुलेशन लाये जा रहे हैं. मकसद साफ है कि बार्गेनिंग करके इनसे पैसे वसूलेंगे. 45% से कम अंक वालों को नही बुलाना सरासर गलत है. एक भी एससी पास नही हुआ है. लिस्ट में उनको जगह नहीं दी गई है. रिजर्व पोस्ट को खत्म करके मनमर्जी से सरकार भर्ती करना चाहती है.

ये भी पढ़ें-अभय चौटाला ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर दिया बड़ा बयान, सुनिए क्या बोले इनेलो नेता

अभय चौटाला ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने खासतौर पर कपास की फसल का गुलाबी सुंडी से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि गुलाबी सुंडी से कपास का भारी नुकसान हुआ है. सरकार को उसकी स्पेशल गिरदावरी करवानी चाहिए. बारिश से हुए नुकसान का मुहावजा अभी तक किसानों को नही मिला. मुख्यमंत्री ने बार-बार कहा था कि मुआवजा देने का काम करेंगे लेकिन आज तक गिरदावरी नहीं हुई.

दोबारा शुरू होगी परिवर्तन यात्रा- अभय चौटाला ने कहा कि वे 15 अक्टूबर से नए सिरे से दोबारा यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. जब तक विधानसभा का शैड्यूल जारी नहीं होगा तब तक हमारी यात्रा जारी रहेगी. इस बार गाड़ियों के माध्यम से रोजाना 15 से 20 गांव कवर किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा तब तक चलेगी जब तक प्रदेश में परिवर्तन नहीं आता.

ये भी पढ़ें-अभय चौटाला को धमकी मिलने पर भतीजे दिग्विजय ने कसा तंज, बोले- कलयुग में धमकी देने वालों को मिल रही धमकी, सुनिए क्या-क्या कहा

कांग्रेस के रैली में ना आने पर दिया जवाब- अभय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को हमने सम्मान दिवस रैली का निमंत्रण दिया था, वह क्यों नही आये यह सवाल उनसे पूछा जाए. हुड्डा के इनेलो पर साधे गए निशाने पर उन्होंने कहा कि इस रैली से बिल्कुल साफ हो गया कि कौन धरातल की तलाश कर रहा है. भूपेंदर हुड्डा तो बीजेपी का एजेंट है. सारी क्षेत्रीय पार्टियां अगर इकट्ठा हो जाएं तो कांग्रेस और भाजपा दोनों की जरूरत नहीं पड़ेगी.

जेजेपी की सीकर रैली पर हमला- अभय चौटाला ने जननायक जनता पार्टी की सीकर रैली पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि जेजेपी की रैली में पंचुकला से 3 बसें ले गए, उनसे 1000 रुपये ले लिए. उन्हें खाटू श्याम और सालासर भी घुमाने के नाम पर ले जाया गया. ऐसी तो जेजेपी की रैली है. इसकी जांच होनी चाहिए.

इंडिया गठबंधन में नहीं जा रहे हैं-इंडिया गठबंधन में जाने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने ना तो हमे बुलाया है, और ना हम बिना बुलाये वहां जाएंगे. अभय चौटाला ने दावा किया कि चौधरी ओपी चौटाला ने पिछले साल 25 सितंबर को इंडिया गठबंधन की नींव रखी थी. इस बात पर कोई नेता सवाल नहीं खड़ा कर सकता.

ये भी पढ़ें-INLD Kaithal Rally: सम्मान दिवस रैली से कितनी मजबूत होगी इनेलो? कांग्रेस समेत बड़े नेताओं की दूरी ने फेरा उम्मीदों पर पानी !

ABOUT THE AUTHOR

...view details