हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड में मदद के लिए आगे आए उद्योगपति, रोहतक के कोविड केयर सेंटरों को लिया गोद - रोहतक कोरोना रिपोर्ट

रोहतक में कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए जिले के कई उद्योगपति और समाजिक संस्थाएं आगे आते हुए कोविड सेंटरों की जिम्मेदारी उठाई है. वहीं जिला उपायुक्त ने सभी सक्षम उद्योगपतियों और संस्थाओं से आकर लोगों की मदद करने की अपील की है.

industrialists adopt covid care centers in rohtak
कोविड में मदद के लिए आगे आए उद्योगपति, कोविड केयर सेंटरों को लिया गोद

By

Published : Apr 22, 2021, 2:07 PM IST

रोहतक:कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए हम फिलहाल बेहतर स्थिति में है, लेकिन इसके फैलाव की गति को देखते हुए हमें और अधिक बेहतर इंतजामात करने होंगे. हमारे प्रत्येक नागरिक की जान बचाना हमारा प्रथम लक्ष्य है और इसके लिए जिला में कार्यरत उद्यमियों, समाजसेवियों, समाजसेवी संस्थाओं व प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था जो मानवहित के लिए कार्य करना चाहती हैं, आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें. ये बात उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कही. वे इसी मुद्दे पर जिले के उद्योगपतियों व समाजसेवियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर हरियाणा में सख्ती, अब आधार कार्ड दिखा कर ही मिलेगी दवा

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि जिले के उद्योगपतियों व समाजसेवी संस्थाओं व अन्य लोगों ने कोरोना की पहली लहर के दौरान शानदार सेवाभाव से कार्य किया, लेकिन इस दफा स्थिति पहले की अपेक्षा काफी विकट है और हमें लोगों को इससे बचाने के लिए और मेहनत से कार्य करने की आवश्यकता है.

पलायन न करे प्रवासी मजदूर, समस्त सुविधाएं होगी उपलब्ध : उपायुक्त

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला के उद्योगों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि सरकार लॉकडाउन नहीं लगाने जा रही है. इसलिए प्रवासी मजदूर पलायन ना करें. वहीं उद्योगपतियों ने उपायुक्त को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में मजदूरों व कर्मचारियों को तमाम बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना के इलाज के बदले निजी अस्पताल कूट रहे चांदी, ऐसे चल रहा है मौकापरस्तों का गौरखधंधा

इन उद्योगों व संस्थाओं ने लिये कोविड केयर सेंटरों को गोद

उपायुक्त के आह्वान पर विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में जनसेवा संस्थान ने 200 बेड, माइक्रोन उद्योग ने 50 बेड और साथ में आक्सीजन, डीपीएस ग्रुप ने 80 बेड व आक्सीजन, सांपला बेरी रोड एसोसिएशन ने 80 बेड, रोहतक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने 45 बेड व लघु भारती उद्योग ने 55 बेड की सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया. ये उद्योग व संस्थाएं इन बेडों पर आने वाले संक्रमित लोगों को बिजली, पानी, खाना, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे और आवश्यकता पड़ने पर प्रशासन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details