हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने पास की CBSE 12वीं की परीक्षा, इंस्टाग्राम पर मार्कशीट शेयर करके लिखा ये धांसू पोस्ट - शैफाली वर्मा 12वीं परीक्षा मार्कशीट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 12वीं की परीक्षा पास (Shafali Verma 12th Pass) कर ली है. शैफाली ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर मार्कशीट शेयर करके खुशी जाहिर की है. शैफाली क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.

Shafali Verma 12th Pass
Shafali Verma 12th Pass

By

Published : May 15, 2023, 1:16 PM IST

Updated : May 15, 2023, 1:22 PM IST

रोहतक: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य शैफाली वर्मा ने 12वीं कक्षा की परीक्षा 80 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ पास कर ली है. शैफाली ने मार्कशीट के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर खुशी जाहिर की है. शैफाली ने लिखा है कि- 2023 में एक और बहुत स्पेशल 80 प्लस स्मैश किया है लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड में. शैफाली वर्मा नोएडा के शिव नाडर स्कूल की छात्रा हैं.

शैफाली के परीक्षा परिणाम से उनके घरवाले बहुत खुश हैं. शैफाली का परिवार रोहतक के घनीपुरा में रहता है. उनके पिता संजीव वर्मा पेशे से ज्वैलर हैं जबकि मां प्रवीण गृहिणी हैं. पिता का कहना है कि शैफाली के परीक्षा परिणाम से बहुत अधिक खुशी हुई है. खेल के साथ उसने पढाई में भी बेहतर परिणाम दिया है. वो आगे की पढ़ाई अब कॉलेज में करेगी. सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा में शैफाली वर्मा ने 83.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उन्हें अंग्रेजी में 93, हिंदी में 53, योग में 93, पेंटिंग में 91 और शारीरिक शिक्षा विषय में 86 अंक मिले हैं.

ये भी पढ़ें-CISCE Result 2023: पंचकूला के लिटिल फ्लावर स्कूल के मुदित ने किया 10वीं में टॉप

शैफाली वर्मा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं.

आपको बता दें कि शैफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज हैं. शैफाली की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने पिछले साल वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया था. इसके बाद मार्च महीनें में पहली बार हुए महिला प्रीमियर क्रिकेट (WPL 2023) लीग में दिल्ली कैपिटल की टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. छोटी उम्र में वो अब तक कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.

शैफाली उस समय चर्चा में आई थी जब महज 15 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाकर मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सचिन ने 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अर्धशतक बनाया था. जबकि शैफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में ही ये कारनामा कर दिखाया. शैफाली ने रोहतक में झज्जर रोड स्थित क्रिकेट अकादमी से अपने सफर की शुरूआत की थी.

शैफाली हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं.

शैफाली वर्मा ने जून 2021 में 17 साल की उम्र में एक और 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टेस्ट में शैफाली ने डेब्यू पारी में 96 रन बनाए थे. उन्होंने 1995 में भारत की ओर से डेब्यू पारी खेलने वाली चंद्रकांता कौल का रिकॉर्ड तोड़ा था. चंद्राकांता ने डेब्यू पारी में 75 रन बनाए थे. शैफाली वर्मा ने अपने पहले ही टेस्ट क्रिकेट मैच में 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शैफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को रोहतक में हुआ. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़ें-कभी ग्लव्स खरीदने के नहीं थे पैसे, अब दिल्ली कैपिटल्स ने हरियाणा की इस क्रिकेटर को दो करोड़ में खरीदा

Last Updated : May 15, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details