रोहतक: इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल को आईबा (इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन) ने 52 किग्रा भार वर्ग के मेन इलाइट की वर्ल्ड रैंकिंग में पहला और रिठाल गांव की महिला बॉक्सर मंजू रानी को 48 किग्रा भार वर्ग में दूसरा दर्जा दिया है. वर्ल्ड रैंकिंग लिस्ट के पुरुष और महिला कैटेगरी में रोहतक जिले के दो खिलाड़ियों का नाम शामिल होने के बाद परिजनों और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है.
आईबा की ओर से महिला और पुरुष मुक्केबाजी की विश्व रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है. लिस्ट में आईबा ने रोहतक निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल को 52 किलो भार वर्ग में उसकी पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों को देखते हुए प्रथम स्थान पर रखा है.
इसी के साथ रिठाल गांव (रोहतक) की मंजू रानी को 48 किलो भार वर्ग में हासिल उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर शामिल किया गया है. अब दोनों खिलाड़ी देश के लिए ओलम्पिक में गोल्ड जीत कर लाने की उम्मीद कर रहे हैं
अमित पंघाल से बंधी गोल्ड की उम्मीद
अमित पंघाल की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार को बहुत खुशी है. परिवार ने बताया कि अमित से रोजाना फोन पर बातचीत होती है. उसकी तयारी बहुत अच्छी चल रही है. उनको उम्मीद है कि अबकी बार अमित देश के लिया गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेगा.