रोहतक: सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रोहतक में भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे. शेफाली के घर पहुंचकर उन्होंने टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी. उन्होंने शेफाली के पिता संजीव वर्मा और मां प्रवीण वर्मा का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री ने परिजनो से शेफाली के अब तक के सफर की तमाम जानकारी हासिल की.
इसके बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय टीम और शेफाली वर्मा को जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने शेफाली वर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि भविष्य में शेफाली सीनियर टीम में शामिल होकर इसी प्रकार देश और प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की पॉलिसी के अनुसार ही शेफाली वर्मा को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भी खुशी की बात है कि शेफाली का परिवार मूलरूप रूप से रोहतक के बनियानी गांव का रहने वाला है. बता दें कि बनियानी, मुख्यमंत्री का भी पैतृक गांव है.