रोहतक: डाक विभाग ने प्रदेश के सभी 2,693 डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के खाताधारकों के लिए एईपीएस एटीएम सेवा शुरू कर दी है. इसके तहत ग्राहक किसी भी नजदीकी डाकघर में अपना आधार नंबर बताकर अपने किसी भी बैंक खाते से जमा राशि निकाल सकेंगे.
इतने खाताधारकों को मिलेगी सुविधा
रोहतक में ये सुविधा आईपीपीबी के करीब 15,300 खाताधारकों के साथ साथ अन्य बैंकों के खाताधारकों को मिल सकेगी. ये सुविधा रोहतक मुख्य पोस्ट ऑफिस के अधिकारी डीवी सैनी के चीफ पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल के निर्देश पर शुरू की गई है. वहीं रोहतक पोस्ट ऑफिस से पैसे निकलवाने आय अन्य बैंक खाता धारकों ने भी इस योजना को बहुत अच्छा बताया है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुरू की नई सुविधा, देखें वीडियो आधार कार्ड और बायोमौट्रिक का अहम रोल
एईपीएस सेवा सेवा पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी भी बैंक का ग्राहक अपने आधार कार्ड और उंगली की बायोमैट्रिक छाप से नकदी की निकासी कर सकता है. यही नहीं, डाकघर में जाकर आप अपने बैंक खाते की शेष राशि की पूछताछ भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-सोनीपत के इस स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों को हर रोज़ झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी
डाकिया भी निभाएगा बैंकर की भूमिका
डाक विभाग इस सेवा के बदले कोई शुल्क भी नहीं लेगा. डाकिया भी बैंकर की भूमिका अदा करके आपको घर पर ही बैंकिंग सेवा प्रदान करेंगे. इसके लिए डाक विभाग ने डाकिया को स्मार्ट फोन और बायोमैट्रिक उपकरण उपलब्ध करवाए हैं.
एईपीएस में फिंगर प्रिंट ही किसी भी तरह के लेनदेन का आधार होगा. जिससे ठगी नहीं हो सकेगी. इसका लाभ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान के लिए भी हो रहा है. बीमार, दिव्यांग, बुजुर्ग इस सुविधा के माध्यम से घर पर ही पेंशन लेने लगे हैं. इससे समय की बर्बादी नहीं होगी और बैंकों में लंबी लाइन में लगने से भी बचेंगे.
खाताधारकों ने योजना को सराहा
वहीं रोहतक पोस्ट ऑफिस से पैसे निकलवाने आय अन्य बैंक खाता धारकों ने भी इस योजना को बहुत अच्छा बताया है. उन्होंने कहा कि बैंको में लंबी लाइनों से अब छुटकारा मिल गया है. यहां आधार कार्ड और बायोमैट्रिक से पैसे तुरंत निकल रहे हैं.