रोहतक: हरियाणा में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं. वहीं इस बार संक्रमण की चपेट में नेता भी आ रहे हैं. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, उनके पिता अजय चौटाला और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के बाद अब महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बलराज कुंडू (Balraj kundu corona positive) ने ये जानकारी ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना के शुरूआती लक्षणों के बाद कोविड-19 टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
उन्होंने आग्रह किया है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना टेस्ट कराएं. गाइडलाइंस का पालन करें, सोशल डिस्टेसिंग अपनाएं और मास्क पहनें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें. एक दिन पहले भी बलराज कुंडू ने बताया कि उन्हें तेज बुखार और खांसी है. बता दें कि बलराज कुंडू पिछले साल दूसरी लहर के दौरान भी संक्रमित हुए थे. वहीं, बलराज कुंडू के संक्रमित होने के सााथ ही महम विधानसभा क्षेत्र में 13 जनवरी व 14 जनवरी को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन कैंप को स्थगित कर दिया गया है. इन कैंप में कुंडू को शिरकत करनी थी. कुंडू का कहना है कि हालात सामान्य होने पर कैंप आयोजित किए जाएंगे.