रोहतक: महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू को बुधवार को एक महिला ने कथित तौर पर वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल किया है. विधायक की ओर से इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई है. साइबर पुलिस स्टेशन में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है. रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है.
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का रोहतक के सेक्टर-14 में आवास है. विधायक ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया है कि अज्ञात मोबाइल फोन नंबर से उसके पास वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाली एक अज्ञात महिला है, जिसने उन्हें ब्लैकमेल किया है. पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 504, 507 व आईटी एक्ट की धारा 66 सी, 66 डी के तहत साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है.