रोहतक: बुधवार को शराब कंपनी के मैनेजर के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापा (income tax department raid in rohtak) मारा. डिपार्टमेंट की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे. शराब कंपनी एडीएस स्पिरिट लिमिटेड के ठिकानों पर बुधवार सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड चल रही है. रोहतक सेक्टर-1 स्थित कंपनी मैनेजर के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम इनकम से जुड़े कागजात और संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है.
रोहतक के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली स्थित कार्यालयों पर भी रेड की गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीम सुबह से ही एडीएस स्पिरिट लिमिटेड के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंच गई थी. रोहतक में कंपनी मैनेजर के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. रेड के दौरान किसी को भी ना तो अंदर जाने दिया जा रहा है और ना ही बाहर जाने दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी कई स्तर पर छानबीन में जुटे हुए हैं.