रोहतक:गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के कई ठिकानों पर छापेमारी की. रोहतक, हांसी, गुरुग्राम और दिल्ली में ये छापेमारी कार्रवाई की गई. इनकम टैक्स की रेड 22 घंटे तक चली. वहीं शुक्रवार शाम को फिर से आयकर विभाग की टीम रेड करने पहुंची.
बड़ी खबर: बलराज कुंडू के प्लॉट पर फिर पड़ी आयकर विभाग की रेड मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने डी-पार्क स्थित उनके प्लॉट पर रेड की. ऐसा बताया जा रहा है कि ये प्लॉट बलराज कुंडू ने महंगे दाम पर खरीदा था और शायद इसीलिए इनकम टैक्स विभाग ने रेड की है. वैसे आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ये छापेमारी क्यों की जा रही है.
ये भी पढे़ं-सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा
गौरतलब है कि रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के घर समेत 40 ठिकानों पर गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार बलराज कुंडी के रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और कई दफ्तरों पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड की गई.
पहले दिन से किसानों के समर्थन में रहे कुंडू...
बता दें, बलराज कुंडू 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड शामिल हुए थे. कुंडू पहले दिन से ही किसान आंदोलन में शामिल रहे हैं. बलराज ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया था. कुंडू ने हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, उसी के बाद कुंडू ने हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.
कौन हैं बलराज कुंडू?
बलराज कुंडू महम से निर्दलीय विधायक हैं. 2019 में चुनाव के बाद कुंडू ने सरकार को समर्थन किया था, लेकिन उसके बाद भ्रष्टाचार के कई मामले को लेकर उन्होंने सरकार का विरोध किया. यहां तक कि उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. मनीष ग्रोवर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कुंडू ने सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समर्थन वापस ले लिया. सोनीपत मेयर चुनाव में भी कुंडू ने अपना प्रत्याशी उतारा था. अब बीजेपी के खिलाफ लगातार प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं-'देश के अंदर अघोषित इमरजेंसी, जो भी इनके खिलाफ बोलता है उसके यहां छापे पड़ जाते हैं'