रोहतक: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने धुआंधार प्रचार का सिलसिला शुरू कर दिया. रोहतक के महम में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अरविंद शर्मा लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं. अरविंद शर्मा ने शुक्रवार को यज्ञ और पूजा-पाठ के बाद बीजेपी कार्यालय का उद्धाटन किया.
'पूरे देश में मोदी लहर, जनता की जुबान पर नरेंद्र मोदी' - लोकसभा चुनाव 2019
रोहतक के महम में यज्ञ और पूजा-पाठ के बाद बीजेपी कार्यालय का उद्धाटन किया गया.कार्यालय का उद्धघाटन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा और रोहतक से मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में किया गया.
!['पूरे देश में मोदी लहर, जनता की जुबान पर नरेंद्र मोदी'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3111085-thumbnail-3x2-ss.jpg)
कार्यालय का उद्धघाटन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा और रोहतक से मेयर मनमोहन गोयल की अध्यक्षता में किया गया. कार्यालय के उद्घाटन के समय सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे और हवन यज्ञ में आहूति डालकर बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा की जीत के लिए प्रार्थना की गई.
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा ने कहा कि पूरे देश मे मोदी लहर चली हुई है, हर व्यक्ति की जुबान पर नरेंद्र मोदी जी का नाम है और जनता ने मन बना लिया कि दोबारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. शमशेर खरकड़ा ने कहा कि दीपेंद्र हुडा के पिता मुख्यमंत्री थे इसलिए जीत हासिल की थी .आज दीपेंद्र हुडा की हार निश्चित है.