रोहतक: रविवार को रोहतक जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी का निधन हो गया. उमराव सिंह ने 99 साल की उम्र में अपना देह त्याग (Freedom fighter Umrao Singh dies) दिया. उमराव सिंह के निधन के बाद उनके पैतृक गांव निगाना में उनका अंतिम संस्कार किया गया. स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर एसडीएम राकेश सैनी ने श्रद्धासुमन अर्पित किये. वहीं पूरे गांव के लोगों ने उमराव सिंह अमर रहे के उद्घोष के साथ उमराव के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी.
बता दें कि रोहतक के निगाना गांव के उमराव सिंह 1940 में अंग्रेजों की फौज में भर्ती हुए थे. उस समय अंग्रेजों और जापानियों के बीच में युद्ध चला हुआ था. जिसके चलते उन्हें ट्रेनिंग के बाद जापानियों से युद्ध करने के लिए सिंगापुर भेज दिया गया. अंग्रेज, जापानियों से युद्ध हार गए और उमराव सिंह को बंदी बना लिया गया. लेकिन कुछ महीने बाद सुभाष चंद्र बोस के चाचा रासबिहारी बोस भारतीय जवानों से मिलने के लिए आए और उन्हें देश के प्रति प्रेरित किया. उसके बाद सुभाष चंद्र बोस आए और उमराव सिंह आजाद हिंद फौज में भर्ती (Azad Hind Fauj soldier Umrao singh) हो गए. उमराव सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को करीब से देखा है.