रोहतकः हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 75 पार के नारे को पूरा करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा की जनता के बीच उतर रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में आयोजित होने वाली भव्य रैली में शिरकत करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी रोहतक के साथ-साथ और भी कई जिलों की जनता को करोड़ों की परियोजनाओं का तोहफा देंगे.
5 विकास योजनाओं का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक रैली के कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 5 विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. जिसमें दुल्हेड़ा डिस्ट्रीब्यूट्री का पुनर्वास, रोहतक में 576 सस्ते आवास, बडोली (पलवल), पुन्हाना (नूंह), मंडोकला (पलवल), उगालन (हिसार) तथा कालांवाली (सिरसा) के कन्या महाविद्यालय, थानेसर, लाडवा, शाहबाद और पिहोवा (कुरुक्षेत्र) में केंद्रीयकृत नियंत्रण एवं निरीक्षण प्रणाली के साथ ऊर्जा-कम-स्ट्रीट लाइट परियोजना और समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र, फरीदाबाद शामिल हैं.
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
रोहतक रैली के दौरान पीएम मोदी 5 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसमें श्री शीतला माता देवी चिकित्सा महाविद्यालय, गुरुग्राम, ए.बी.डी, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में सड़क तंत्र के निर्माण, मेगा फूड पार्क, आई.एम.टी. रोहतक, समेकित कमांड एवं नियंत्रण केंद्र, करनाल, पुलिस परिसर भौंडसी में 576 आवास निर्माण शामिल हैं.