रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक में सीएम फ्लाइंग और CID द्वारा संयुक्त रेड कर अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया गया. पुलिस ने रोहतक में प्रताप चौक पर स्थित रवि गांधी के मकान में पहुंचकर छापेमारी कर कार्रवाई की. जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, सीआईडी व सीएम फ्लाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब का भंडाफोड़ किया.
ये भी पढ़ें:Fatehabad Crime News: 5 लाख की अफीम समेत चाचा-भतीजा गिरफ्तार, जोधपुर से नशा लाकर हरियाणा में बेचते थे आरोपी
गुप्त सूचना में बताया गया था कि प्रताप चौक स्थित रवि गांधी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त है, जिसके चलते दोनों विभागों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. जिसके चलते रवि गांधी के मकान पर अचानक से रेड की गई. मकान के हालात देखकर टीम के भी होश उड़ गए. घर में हर तरफ सिर्फ शराब ही शराब नजर आ रही थी. यहां तक कि फ्रिज, ड्रॉर, अलमारी, डस्टबिन, रसोई हर जगह शराब की बोतलें मिलीं.
जिसमें देसी व अंग्रेजी दोनों तरह की शराब शामिल थी. आबकारी विभाग के अधिकारी को भी तुरंत बुलाया गया और शराब की जांच की गई. आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी रवि गांधी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब रखने का मामला दर्ज किया और उसे तुरंत पुलिस हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पता लगाया जाएगा कि रवि गांधी कहां से ये शराब लाता था और कहां पर सप्लाई करता था. कब से ये शराब बेची जा रही थी.
ये भी पढ़ें:पानीपत में चार महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, 27 किलो गांजा बरामद, उड़ीसा से हरियाणा बेचने के लिए लाई थी नशे की खेप