हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शराबी कहने पर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट - rohtak wife murder case

रोहतक में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि महिला ने उसे शराबी कह दिया था. आरोपी पति ने हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया और खुद ही थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी.

husband killed her wife in rohtak
husband killed her wife in rohtak

By

Published : Aug 14, 2020, 8:08 PM IST

रोहतक: एक पत्नी द्वारा अपने पति को शराबी कहना महंगा पड़ गया. गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. यही नहीं, आरोपी पति ने शव पर लगातार निगरानी भी रखी और खुद ही अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट तक लिखवा दी.

ये है पूरा मामला

बता दें कि कुछ दिन पहले रोहतक के पुराने शुगर मील इलाके में नग्न हालात में एक महिला का शव झाड़ियों में मिला था. शव बुरी तरह से जली हुई अवस्था में पड़ा था. जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तो मृतक महिला के हाथ पर फूल के निशान बने हुए थे. इसके बाद पुलिस ने शव की पहचान के लिए विज्ञापन भी दिए.

शराबी कहने पर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद ही लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

विज्ञापन को पढ़कर मृतक महिला की एक साथी ने शव की पहचान की. जिसकी मदद से पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ की. आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक महिला का पति निकला. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति रोहतक के गांधरा गांव का रहने वाला है और मृतक महिला दिल्ली की रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद डबल मर्डर: पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 4 को किया गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला से मंदिर में शादी की थी और उसे शराब की लत थी. शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ रोज मारपीट करता था. एक दिन महिला ने अपने पति को शराबी कह दिया, जिसके बाद आरोपी पति ने गुस्से में आकर महिला के साथ मारपीट की. इस दौरान महिला का सिर जमीन से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया था, लेकिन आरोपी पति रोज शव की निगरानी दूर से ही करता था. इतना ही नहीं, आरोपी पति ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा दी. शक होने पर जब जब आरोपी पति से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल ली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details