हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: घर में लगी आग, चारपाई पर लेटी दिव्यांग महिला की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत - रोहतक गोगाहेड़ी गांव

रोहतक गोगाहेड़ी गांव में एक घर में आग (house Fire in Rohtak Gogahedi village) लग गई उस समय एक दिव्यांग महिला चारपाई पर लेटी थी जिसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि जब पुलिस को सूचना मिली तो घटनास्थल पर (Divyang woman died after fire cought in house) महिला का कंकाल वहां मिला. आग लगने की वजह शॉट सर्किट बताया जा रहा है.

house Fire in Rohtak Gogahedi village
रोहतक में घर में आग लगने से जिंदा जली दिव्यांग महिला

By

Published : Jan 11, 2023, 5:36 PM IST

रोहतक: हरियाणा में जिला रोहतक गोगाहेड़ी गांव में (house Fire in Rohtak Gogahedi village) बुधवार को चारपाई पर लेटी एक दिव्यांग महिला जिंदा जल गई. जिस समय यह घटना हुई उसकी बेटी और बेटा नौकरी करने के लिए गए हुए थे. घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. मृतक के शव का पीजीआईएमएस में पोस्टमार्टम किया गया. गोगाहेड़ी गांव की सुदेश बचपन से ही दिव्यांग होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थी.

जब वह 3 साल की थी तभी से बीमारी की वजह से दिव्यांग हो गई थी. बुधवार को वह घर पर अकेली थी. बेटा साहिल व बेटी शीतल नौकरी पर गई हुई थी. दोपहर के समय शीतल लौटी तो घर से धुआं निकल रहा था. अंदर जाकर देखा तो उसकी मां सुदेश की चारपाई पर ही जलने से मौत हो (Divyang woman died after fire cought in house) चुकी थी. दिव्यांग होने की वजह से सुदेश खुद को बचा नहीं पाई. सुदेश के पति हरीचंद की करीब 3 साल पहले मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामला: मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार, अवैध संबंध का है मामला

परिजनों ने बताया कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई उस समय वो आग सेक रहा था और उसे उसी समय हार्ट अटैक आया जिस वजह से वो आग में झुलस गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच अधिकारी हंसराज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से महिला की मौत हुई थी. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो महिला का कंकाल ही (Divyang woman died after fire cought in house) पड़ा हुआ था. इसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया गया.

ये भी पढ़ें:रोहतक में युवक की हत्या मामला: चार आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details