हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: हुड्डा खाप ढोल-बाजे के साथ टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना - rohtak farmers protest

गुरुवार को रोहतक से हुड्डा खाप ने दिल्ली की ओर कूच किया. हुड्डा खाप प्रतिनिधि ढोल-बाजे के साछ टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए. हुड्डा खाप नेताओं ने कहा कि जब तक मोदी सरकार नए कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

हरियाणा हुड्डा खाप किसान आंदोलन
हरियाणा हुड्डा खाप किसान आंदोलन

By

Published : Dec 3, 2020, 7:03 PM IST

रोहतक:हरियाणा की खापों पंचायतों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. जिसके बाद से खापों को दिल्ली कूच का सिलसिला जारी है. गुरुवार को रोहतक से भी हुड्डा खाप ने दिल्ली की ओर कूच किया. हुड्डा खाप प्रतिनिधि ढोल-बाजे के साछ टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना हुए.

हुड्डा खाप ढोल-बाजे के साथ टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना, देखें वीडियो

हुड्डा खाप के नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार झूठ झूठ पर बोल रही है और तीनों काले कानूनों को जब तक सरकार वापस नहीं लेती तब तक किसान बॉर्डर पर तैनात रहेगा. हुड्डा खाप के नेताओ का दावा है कि हुड्डा खाप के अधीन 54 गांव आते हैं और सभी गांवों के किसान आंदोलन में भाग लेंगे.

ये भी पढे़ं-प्रकाश सिंह बादल के पद्म विभूषण लौटाने पर बोले कटारिया, 'ये उनकी अंतरआत्मा की आवाज नहीं'

हुड्डा खाप प्रतिनिधि का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं, लेकिन अबकी बार किसान बहकावे में आने वाले नहीं हैं और इन तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाकर की आंदोलन को खत्म करेंगे.

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर किसान और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध जारी है. किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बीते कई दिनों से डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक उनका धरना ऐसे ही जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details