हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचा लो मौका है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा - तंवर गुट

हरियाणा में कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली है. रोहतक में हुड्डा की कार्यकर्ता मीटिंग में तंवर सहित तंवर गुट के नेता दिखाई नहीं दिए. इस बैठक के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी तीखे तेवर में नजर आए.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Aug 4, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 8:10 PM IST

रोहतक:एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है. रोहतक में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया वहीं कांग्रेस में तवंर गुट के नेता इस बैठक में दिखाई नहीं दिए. इस बैठक के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी तीखे तेवर में नजर आए.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर तीखा वार करते हुए कहा कि 'खट्टर सरकार एक धोखा है हरियाणा बचा लो एक मौका है'. साथ ही लोगों से कहा कि 18 तारीख को आर या पार की लड़ाई होगी. जो-जो लोग इस लड़ाई का हिस्सा बनना चाहते हैं वो 18 तारीख को महापरिवर्तन रैली में पहुंचे.

गायब कांग्रेस के बड़े नेता
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव दिखाई नहीं दिए.

18 को होगी कांग्रेस परिवर्तन रैली
बता दें कि ये सम्मेलन पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हूडा ने अपनी शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाया है. 18 अगस्त को रोहतक में परिवर्तन रैली की जाएगी, इसी को लेकर आज रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

Last Updated : Aug 4, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details