हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में गरजे अमित शाह, कहा- भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे - अमित शाह की महम में रैली

गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतक में चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओपी चौटाला पर निशाना साधा.

गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Oct 9, 2019, 10:56 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी की तरफ से सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. रोहतक जिले के महम में अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

राहुल गांधी पर अमित शाह का निशाना
अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि पाकिस्तान एयरस्ट्राइक का विरोध करता है और कांग्रेस भी, पाकित्सान 370 हटने का विरोध करता है और कांग्रेस भी. ऐसे में मैं जानना चाहता हूं कि आखिर कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच क्या रिश्ता है. दोनों एक ही चीज का समर्थन क्यों करते हैं.

रोहतक में गरजे अमित शाह

'भारत का विरोध करने वाले जेल जाएंगे'
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि विरोध करना हमारा हक है, लेकिन राहुल ये जान ले कि चाहे वो हमारा विरोध कर लें या हमारी पार्टी का विरोध कर लें, लेकिन भारत का विरोध करने वालों को जेल के अंदर जाना ही पड़ेगा. इसके साथ ही अमित शाह ने एक बार फिर 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इतने सालों में कई पार्टियां आई और गई, लेकिन किसी भी पार्टी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने की कोशिश नहीं की.

ये भी पढ़िए:कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हुड्डा और चौटाला पर शाह ने बोला हमला

इसके साथ ही अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा और ओपी चौटाला पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार था और ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में गुंडागर्दी का माहौल था, जबकि मनोहर लाल खट्टर ने पारदर्शी और जनहित की सरकार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details