रोहतक: नेशनल हाइवे नंबर 152 डी खेरड़ी टोल प्लाजा के पास हथियार के बल पर लूट की वारदात में शामिल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमित को पुलिस ने उसके साथी आशीष के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. ये दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश में रह रहे थे.
गौरतलब है कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 निवासी सुरेंद्र बारदाने का काम करता है. वह भिवानी और चरखी दादरी मे सप्लाई करता है. 18 जून 2023 को वो भिवानी से 2 लाख 25 हजार रुपए की पेमेंट लेकर गाड़ी से दिल्ली के लिए चला था. जब वो नेशनल हाइवे नंबर 152 डी खेरड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे पिकअप ने सुरेंद्र की गाड़ी को टक्कर मार दी. पिकअप में 2 युवक सवार थे.
पिकअप से उतरे एक युवक ने सुरेंद्र की गाड़ी का शीशा तोड़कर फायर कर दिया जबकि दूसरे युवक ने गाड़ी में रखे हुए 2 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद वे दोनों फरार हो गए. कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 307, 397, 379 बी, 34, 435, 201 और शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था.
एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपा. प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच टीम ने रेड करते हुए वारदात में शामिल रहे दादरी के मंडोला गांव निवासी अमित को हिमाचल प्रदेश के मनाली से और दादरी के गांधी नगर निवासी आशीष को हिमाचल प्रदेश के कसोल से गिरफ्तार किया है.