रोहतक:मंगलवार से राम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट में हर रोज सुनवाई हो रही है. जिससे देश के संतों में उम्मीद जगी है कि अब राम मंदिर पर फैसला जल्द होगा और यह विवाद जल्द सुलझेगा. शहर के संत समाज ने राम मंदिर की सुनवाई पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में राम मंदिर की सुनवाई हो रही है यह खुशी का विषय है और जल्द फैसला आने की उम्मीद है.
आस्था से जुड़ा सवाल
संतों का कहना है कि जब सलमान खान के लिए कोर्ट किसी भी वक्त खुल सकता है तो राम मंदिर पर भी सुनवाई हर रोज हो सकती है. शहर के प्रमुख संतों ने कहा कि किसी भी प्रकार से आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. संतों ने कहा कि विवादित ढांचे बाबरी के लिए उनके देश में कोई जगह नहीं है.