रोहतक: बॉन्ड पॉलिसी (Bond policy in Haryana) के खिलाफ पीजीआईएमएस परिसर में भूख हड़ताल पर बैठी एक छात्रा रीना की हालत रविवार शाम को बिगड़ गई. उसे इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. इससे पहले शुक्रवार रात को एक छात्र और शनिवार सुबह एक छात्रा की हालत भी बिगड़ गई थी. बता दें कि डीन व डॉयरेक्टर ऑफिस के सामने एमबीबीएस विद्यार्थी धरना दे रहे हैं, वहीं पर कुछ विद्यार्थी भूख हड़ताल भी बैठे हैं.(Hunger Strike In PGIMS Rohtak).
वहीं, आंदोलनकारियों ने विद्यार्थियों की हालत बिगड़ने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. एमबीबीएस विद्यार्थी प्रिया कौशिक ने कहा कि एक ओर उनकी हालत बिगड़ रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है. गौरतलब है कि रविवार को एमबीबीएस विद्यार्थियों के आंदोलन को 27 दिन हो गए हैं. एक नवंबर को रोष मार्च निकालकर आंदोलन की शुरूआत हुई थी और 2 नवंबर से लगातार पीजीआईएमएस के डीन व डॉयरेक्टर ऑफिस के सामने धरना चल रहा है.
19 नवंबर को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन भी एमबीबीएस विद्यार्थियों के समर्थन में खुलकर सामने आई थी और एक घंटे तक ओपीडी में हड़ताल कर बॉन्ड पॉलिसी का विरोध किया था. फिर 21 नवंबर को 2 घंटे, 22 नवंबर को 3 घंटे और 23 नवंबर को 4 घंटे तक ओपीडी में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल की थी. वहीं, 24 नवंबर से तो रेजीडेंट डॉक्टर्स पूर्ण रूप से हड़ताल पर हैं.